Rajiv Dixit related
जरूरी सुचना किसान भाइयों के लिये ।।
जो भाई जैविक खेती की करना चाहते हैं या कर रहे हैं वो एक बार डॉक्टर दत्तात्रय कुलकर्णी जी के पास तीन चार दिन के अंदर उनके पास एक महीने की प्रेक्टिकली ट्रेनिग लेकर आएं ये आपको बिलकुल निषुल्क सिखाई जायेगी वहां रहना खाना फ्री है ये व्ही कुलकर्णी जी हैं जो राजीव भाई की टीम में साथी रहे हैं 20 साल तक और राजीव भाई ने जिक्र भी किया है की इन्होंने एक महीने तक गोबर गेन्स से एक जज की गाड़ी भी चलाई ।
और क्या क्या खास बात है इनके तीन एकड़ के मॉडल फार्म गौ आधारित जैविक खेती की ।
1 ये वर्ल्ड का पहला तीन एकड़ का जैविक खेती का मॉडल फार्म होगा जहां पर आप कई प्रकार के फल के व्रक्ष कई प्रकार की सब्जियां कई प्रकार का चारा और अनाज की भरपूर पैदा ले सकते हैं ।
2 आप पांच से दस गोवंश रख सकते हैं जो खुली रहेगी और सुद्ध चारा खायेगी ।
3 आप इनके गोबर से गोबर गेन्स प्लांट लगा सकते हैं जो एक दो तीन के तहत होगा और इससे आप डेली की 25 किलो तक गेन्स ले सकते हैं
4 आप यहां पंचगव्य आयुर्वेदः और होमियोपेथी का ज्ञान ले सकते हैं ।
5 यहां आप गौ वन्स की पहचान और उसका वंशवर्धन की भी जानकारी ले सकते हैं ये सब आपको गुरु शिष्य परम्परा के तहत शिखाया जायेगा ।
सम्पर्क सूत्र है 9729129129 और 9742852988
भाइयो देश और किसान भाई के लिये पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें क्यों की डॉक्टर कुलकर्णी जी ने राजीव भाई के अधूरे कार्य को पूरा कर रहे हैं और इन्होंने भी राजीव भाई की तरह आजीवन ब्रह्मचारिय पालन और देश सेवा के लिये जीवन दिया है
क्या आप देश,समाज के लिए कुछ करना चाहते है ?
क्या आप स्वदेशी के समर्थक है?
क्या आप राजीव भाई के सपनो को पूरा करना चाहते है? तो तुरन्त सम्पर्क करे।
जो भाई स्वदेशी का,राजीव भाई के विचारो का ,जैविक कृषि का एवं गौविज्ञान का प्रचार -प्रसार करना चाहते है।
अच्छा पारिश्रमिक(salary)मिलेगा तुरंत संपर्क करे।1-2 दिन मे बैठक होनी है।
प्रशिक्षण भी दिया जायेगा,चाहे तो अपना काम भी कर सकते है।
गव्यसिद्ध ज्ञानेन्द्र प्रकाश
09899992058
कार्य क्षेत्र दिल्ली NCR
Tuesday, June 2, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Food habits in Ayurved
The more you let Ayurveda and Yoga become the basis for your living, the easier living gets. Here are Some Ancient Indian Health Tips. - quo...
-
Bisterno parorey, afankhya janore, hahakar sunio nisabdth nirovey, Bhural hui tumhi, bhural hui bura ki aur………. (Bisterno parorey...
-
Rajiv Dixit Research गर्म पानी के फायदे ■■■■■■■■■■■■■■■■■ अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या ग्लोइंग स्किन के लिए तरह-तरह ...
-
One of the students of Dhanvantari approached his teacher after finishing his full course of Ayurveda (the ancient Indian science of medicin...
No comments:
Post a Comment